LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

17 सितम्बर से भाजपा मनाएगी जन सेवा दिवस

  • बैठक कर पदाधिकारियों को दिया गया कार्य प्रभार

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की एक बैठक केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह निवास स्थान पर हुई। केंद्रीय नेतृत्व जेपी नड्डा एवं प्रदेश नेतृत्व दीपक प्रकाश के निर्देशानुसार जन सेवा ही संगठन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने किया तथा संचालन जिला महामंत्री राजकुमार यादव ने किया। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सभी मंच मोर्चा के जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए।


जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जनसेवा कार्य 20 दिनों तक 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक चलेगा। पौधारोपण, मास्क, सैनेटाइजर, स्वास्थ्य कीट, ब्लड डोनेशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती, महात्मा गांधी जयंती, संगोष्ठी, विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। जिसमें सभी मंडल अध्यक्षों को अपने-अपने मंडलों में 17 सितंबर को फल वितरण का कार्यक्रम अपने मंडल के स्वास्थ्य केंद्रों पर फल बांटकर मनाना है।
जिला की तरफ से सदर अस्पताल मे फल वितरण का कार्यक्रम होगा, उसके बाद ध्वजा धारी पहाड़ के प्रांगण में गायों को चारा खिलाया जाएगा और फल वितरण का कार्यक्रम भी होगा। झुमरी तिलैया नगर मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रों के द्वारा प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया जाएगा। इसी दिन सभी मंडलों से पोस्ट कार्ड के माध्यम से नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आभार व्यक्त करेंगे तथा नमो ऐप भी सभी कार्यकर्ताओं से अपने मोबाइल में लोड करवाया जाना है।


बताया कि कार्यक्रम के प्रभारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा, प्रवीण पांडेय को बनाया गया। वहीं दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के प्रभारी सुधीर सिंह, पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम के प्रभारी शिवलाल सिंह, महेंद्र यादव, स्वास्थ्य एवं संगठन के प्रभारी मनोज कुमार झुन्नु, कविता कुमारी, सेवा ही संगठन कार्यक्रम के प्रभारी जयप्रकाश राम, शशि भूषण प्रसाद, गांधी जयंती के प्रभारी देवनारायण मोदी, मीडिया से संबंधित प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, सोशल मीडिया से संबंधित प्रभारी आकाश वर्मा, प्रवीण पांडेय, पिंटू भारती, संगोष्ठी के प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिन्हा, राजकुमार यादव को बनाया गया है।


बैठक में जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जूही दासगुप्ता, जयप्रकाश राम, बिंदी बिहारी ,मंत्री सुधीर सिंह, महेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, राजकुमार यादव ,मंडल अध्यक्ष किशोर पंडित, शशि भूषण चौधरी, विजय यादव, जयशंकर प्रसाद, रामदेव मोदी, मुकेश कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, महिला मोर्चा महामंत्री कविता कुमारी, नरेंद्र पाल, पप्पू पांडेय, पवन सिंह, दीप नारायण सिंह, ईश्वर मोदी, रीता लोहानी ,पुष्पा वर्मा, सुमित चंद्रवंशी, मनोज मेहता, संजय चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, सुनील भारती आदि उपस्थित हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons