LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वैक्सीनेशन में गति लाने को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

  • वैक्सीनेशन में गति लाने को ले व्यापक विचार विमर्श

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में मंगलवार को वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद एवं प्रभारी एमओ प्रदीप राम मुख्य रूप से उपस्थित थे।


बैठक में क्षेत्र में वैक्सीनेशन में गति लाने को ले व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में इस समय काफी संख्या में लोग वैक्सीन से वंचित हैं। कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना अत्यंत आवश्यक है। समाज के प्रबुद्ध लोग अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। कहा कि प्रखंड में प्रतिदिन कैंप लगवाकर मुफ्त वैक्सीन लगाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाते हुए अपने आपको सुरक्षित करें।

मौके पर क्षेत्र के डीलर व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों में मनोज कुमार गुप्ता, विशेश्वर साव, नरेश प्रसाद यादव, नागेश्वर साव, छोटू प्रसाद यादव, महेश साव, नरेश साव, नागेन्द्र वर्णवाल, अजय कुमार गुप्ता, मो. सद्दाम, विजय साव एवं दीपु कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons