अहिवरण वंशज के सदस्यों ने किया शोक सभा का आयोजन
- समाजसेवी राजेश मोदी के आकस्मिक निधन पर जताया शोक, दी श्रद्धांजली
कोडरमा। अहिवरण वंशज के द्वारा मंगलवार को द रामेश्वर भैली स्कूल के प्रांगण में वंशज के सदस्य स्व. राजेश मोदी के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मृत आत्मा की शान्ति के लिए वंशज के सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
सभा को सम्बोधित करते हुए अहिवरण वंशज के अध्यक्ष ईश्वर मोदी ने कहा कि उनका हमारे बीच नहीं होना एक बहुत ही दुख की घडी है। कहा कि जिस सदस्य को हमने खोया है उसकी भरपाई नहीं हो सकती, वो समाज सेवा में हमेशा आगे बढ़ चढ़कर कार्य करते थे। वहीं युवा अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि हमने एक अच्छे और अनुभवी सदस्य को खोया है। कहा कि उनके जीवन में किए गये कार्यों से हमे सिखने की आवश्यकता है, वो हमेशा अपने जीवन में लोगों की मदद करने को तत्पर रहते थे।
समाज की महिला सुषमा सुमन ने भी शोक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि इस दुख की घडी मे उनके परिवार के साथ समाज खडा रहे। शोक सभा मंे वंशज सचिव पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, विक्की, मदन मोदी, विशाल मोदी, विकास मोदी, चन्दन वर्णवाल, सूर्यदेव कुमार, प्रदीप सुमन, वरुण मोदी, पल्लव कुमार, दीपक बर्णवाल के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।