LatestNewsTOP STORIESकोडरमाझारखण्ड

दु:साहस- दो युवकों ने 15 दोस्तों से ठगे 47 लाख, हुए फरार

कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला वार्ड संख्या 14, भालोटिया मोहल्ला निवासी दो युवकों पर 47 लाख 5 हजार रुपये के ठगी करने का आरोप लगाया गया है। युवकों पर आरोप लगाने वाले उसके ही 15 दोस्त हैं। इस मामले में सभी ने तिलैया थाना प्रभारी को संयुक्त आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

यह है मामला

इस संबंध में अड्डी बंगला रोड निवासी आवेदनकर्ता अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि भालोटिया मुहल्ला निवासी उसका दोस्त आशीष शर्मा (पिता नंदकिशोर शर्मा) व चंदन शर्मा (पिता सांवरमल शर्मा) गणेश मार्केट में स्काई वल्र्ड के नाम से कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाता हैं। दोनों के द्वारा उसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत काम मिलने की बात कही गई। इस काम के लि कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण की जरूरत होगी। जिसके खरीदने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपयों की आवश्यकता है। दोनों ने उससे उक्त राशि को 6 माह के अंदर वापस कर देने का भरोसा दिया साथ ही निर्धारित समय में राशि वापस नहीं करने पर खाता संख्या 1220 प्लॉट संख्या 6791 अड्डी बांग्ला स्थित अपनी जमीन और घर उसके नाम से केवाला करने की बात कही। आश्वासन उसने राशि इंतजाम कर दे दिया। इसके अलावे दोनों के द्वारा उनके दुकान से दो लाख 50 हजार के कंप्यूटर समेत अन्य सामान उधार लिया गया।

सभी से एक ही जमीन को 15 लोगों के केवाला करने के नाम पर ठगे रूपए

समय सीमा समाप्त होने पर जब अमित अपने पैसे मांगने पहुंचा तो दोनों ने उसे 19 मई की शाम 7 बजे घर से पैसे ले जाने की बात कही। नियत समय पर जब वह दोनों के घर पहुंचा तो घर पर कोई नहीं था और घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लटक रहा था। जबकि घर के बाहर उनके जान पहचान के चार पांच लोग और खड़े थे। जब उनसे बातचीत की गई तो उन लोगों ने बताया कि आशीष शर्मा एवं चंदन शर्मा ने उनसे भी लाखों रुपए लिए हैं और आज शाम उन्हें भी घर पर रुपए लेने के लिए बुलाया था। इसके बाद जब उन लोगों ने अपने सर्किल में अपने दोस्तों से पता लगाया तो पता चला कि आशीष शर्मा एवं चंदन शर्मा ने मिलकर चेक और एग्रीमेंट के माध्यम से 15 लोगों से पूंजी लगाने के नाम पर रुपया कर्ज लिया है। बताया कि उक्त दोनों ने सभी से रुपया नहीं लौटा पाए तो एक ही जमीन और घर को सभी के नाम करने की बात कही है।

इनसे ठगे रूपए

तिलैया पुलिस को दिए गए आवेदन में अमित जायसवाल ने कुल 6 लाख रुपये, वली रजा ने एक लाख 50 हजार, सोनू साव ने 7 लाख 75 हजार, सुमित कुमार सिंह ने एक लाख 95 हजार, विशाल ने 4 लाख 55 हजार, दीपक सिंह ने 4 लाख 70 हजार, मनोहर साव ने पाँच लाख, उपेंद्र कुमार ने चार लाख, श्याम सिंह ने एक लाख 25 हजार, दीपक दास ने दो लाख, रंजीत यादव ने 90 हजार, चंदन सिंह एक लाख, राहुल सिंह ने एक लाख, पंकज कुमार ने 4 लाख 65 हजार एवं रवि यादव ने 80 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है। उपरोक्त लोगों ने बताया कि 19 मई की शाम जब आशीष शर्मा एवं चंदन अपने घर पर नहीं मिले तो 21 मई की सुबह एक बार फिर से सभी उसे घर पहुंचे और अगल-बगल के लोगों से जानकारी ली तो पड़ोसियों से भी दोनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।

पड़ताल में जुटी पुलिस

ठगी की शिकायत पुलिस से करने के बाद शनिवार को तिलैया थाना प्रभारी ने अभियुक्त के घर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन अभियुक्तों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। दोनों के मोबाइल भी बंद पाए गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons