मीडिया कोषांग ने मिठाई दुकानो में चलाया मतदान में जनभागीदारी को लेकर कैंपनिंग
- मिठाई के डिब्बे में पम्पलेट लगाने का दिया सुझाव
गिरिडीह। चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन अब लोगांे को सक्रिय भागीदारी लेने का आहान कर रहा है। इसी क्रम में डीपीआरओ अंजना भारती के नेतृत्व में मीडिया कोषांग की टीम के सदस्य शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के मिठाई दुकानदारों से मिलकर उन्हें लोगो को मतदान करने के प्रति मोटिवेट कर रहे हैं। यही नहीं डीपीआरओ अंजना भारती के नेतृत्व में मीडिया कोषांग के सदस्य इन मिठाई दुकानदारों को पैंपलेट भी उपलब्ध कराए है। साथ ही दुकानदारों से अपील करते हुए मिठाई लेने वाले ग्राहकों के मिठाई के डिब्बे में पैंपलेट चिपकाने के साथ ही उनसे लोकतंत्र के इस बड़े पर्व में शामिल होने की अपील करे। जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े, और लोग एक बेहतर सरकार चुनने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
Please follow and like us: