LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

पृथ्वी दिवस पर गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में नन्हें छात्रों ने धरा अलग-अलग वेश, समझाया ग्लोबल वार्मिंग का खतरा

गिरिडीहः
जलवायु परिवर्तन के कारण होते नुकसान के बीच पृथ्वी दिवस को इस बार भी कई प्रेरित करने वाले संदेश के साथ मनाया गया। लेकिन गिरिडीह के दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम के दौरान छात्रों की टोली ने वेशभूषा धारण किया। उसका सीधा मतलब लोगों से पृथ्वी को सुरक्षित करने का था। स्कूल के चैयरमेन ऋषि सलूजा और प्राचार्य सोनी तिवारी के नेत्तृव में छात्रों की टोली में कोई पौधा बना, तो किसी ने पृथ्वी का ही रुप धरा था।

इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने कई प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसमें स्पीच, पोस्टर, स्लोगन समेत अन्य प्रतियोगिता शामिल था। मौके पर छात्रों ने स्पीच के जरिए ही लोगों को बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ही कई परेशानी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहे नुकसान को नर्सरी के छात्रों ने पोस्टर के जरिए ही बखूबी समझाया। नर्सरी के छात्रों की प्रतिभा देखकर स्कूल के चैयरमेन और प्राचार्य ने जमकर सराहना की। और कहा कि पृथ्वी वर्तमान समय कई परेशानियों से गुजर रहा है। जिसे सुरक्षित करने की जिम्मेवारी सबों पर है। छात्रों की टोली ने इस दौरान स्कूल परिसर में कई पौधे भी लगाएं। और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons