LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कोडरमा लोकसभा से 15 व गांडेय विस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

  • उपायुक्त ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा सोमवार को कोडरमा लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस

गिरिडीह। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेसवार्ता कर कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में खड़े कुल प्रत्याशियों के बाबत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोमवार को नाम वापसी की आखिरी दिन कोडरमा लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। जिसके बाद कोडरमा लोकसभा से 15 प्रत्याशी व गांडेय विधानसभा उपचुनाव से 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। बताया कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह निर्गत कर दिया गया है।

प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोडरमा लोकसभा से कुल 18 प्रत्याशियों नामाकंन पर्चा भरा था। जिसमे ंसे स्कू्रटनी के दौरान एक प्रत्याशी का पर्चा रछ्द किए जाने के बाद 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। हालांकि सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी खड़े है। जिनमें भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी, माले के विनोद सिंह, बसपा से सीटन रविदास, बहुजन मुक्ति पार्टी से जय नारायण दास, लोखित अधिकार पार्टी से अखिलेश्वर साव, मूलनिवासी समाज पार्टी से अजय कृष्णा, राइट टू रिकॉल पार्टी से अशीष कुमार है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रो जय प्रकाश वर्मा, जीत लाल किस्कू, मनोज कुमार, राजेश, रामेश्वर प्रसाद यादव, मो सगीर, शहादत अंसारी व सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल शामिल है।

प्रेसवार्ता के दौरान निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में खेड़े प्रत्याशियों के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था। जिसमें स्क्रुटनी के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ज्याउद्दीन अंसारी और मुख्तार अंसारी का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद चुनावी मैदान में कुल 11 प्रत्याशी खड़े है। जिसमें झामुमो से कल्पना सोरेन, भाजपा से दिलीप वर्मा, ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन से इंतेखाब अंसारी, राष्ट्रीय समानता दल से ताहिर अंसारी के अलावे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजूर्न बैठा, अवधेश कुमार सिंह, मो0 कोशर आजाद, गुलाब प्रसाद वर्मा, मो0 सब्बीर अंसारी, शहादत अंसारी व मो0 सईद आलम के नाम शामिल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons