गिरिडीह के बगोदर में बेरहम मां ने बेटी को मारी गोली, सिर पर गोली लगने हुई मौत
गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरनीचे बाजार में शनिवार की शाम छह बजे बेरहम मां ने नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दिया। मां ने बेटी को घर पर ही गोली मारी। जिसे मौके पर ही बेटी की मौत हो गई। सिर पर काफी नजदीक से उसे बोली मारा गया। इस दौरान जांच में जुटी पुलिस के शुरुआती जांच मंे जो बाते सामने आई है उसके अनुसार बेटी की शादी को लेकर कुछ विवाद हुआ था। और समझा जा रहा है कि बेटी की शादी को लेकर गुस्से में मां ने काफी नजदीक से उसके सिर की और गोली चलाई। जिसे मौके पर उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और जांच में जुट गई है। इस बीच जानकारी मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पहुंच कर पूरी जानकारी जुटाने में लगे हुए थे। फिलहाल आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
Please follow and like us: