कल्याणडीह में कैम्पस के भीतर रखे ब्रेज़ा गाड़ी में लगी आग
गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के कल्याणडीह में एक चाहरदीवारी के भीतर खड़ी ब्रेजा गाड़ी में आग लग गया। गाड़ी में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है की चाहरदीवारी के भीतर गाड़ी वाले स्थान में कुछ लकड़ी का ढेर पड़ा हुआ था, और उसमे आग भी लगा हुआ था। संभवत उसी लकड़ी के ढेर में लगी आग के चपेट में आने से ब्रेजा कार में आग फैलता चला गया। जब तक लोगों की नजर उस पर पड़ता, तब तक पूरी गाड़ी जल चुकी थी। हालांकि वक्त पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी कल्याणडीह पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुका था।
Please follow and like us: