LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कदाचारमुक्त तरीके से हो रही है मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

  • बीडीओ ने निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

गिरिडीह। गावां प्रखंड में मैट्रिक और इंटर का परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। शनिवार को बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास ने प्रखंड के सेरूआ उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र में शौचालय, पानी और सीसीटीवी कैमरा का भी जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने केंद्राधीक्षकों परीक्षा केंद्र में अलर्ट रहने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने की बात कही। कहा कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर केंद्राधीक्षक सीताराम पांडेय, उप केंद्राधीक्षक भीम कुमार, विनय कुमार, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, विकास कुमार, बसंत कुमार, संतोष सिंह, प्रवीण सिन्हा, रंजीत सिंह, पुष्पलता कुमारी, बिंदु कुमारी, प्रकाश कुमार, संदीप कुमार साहा समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons