गिरिडीह के सिहोडीह में युवती ने तेजाब पी कर किया सुसाईड का प्रयास
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में 21 वर्षीय युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास की। युवती पूनम कुमारी की स्थिति अब भी गंभीर बना हुआ है। फिलहाल युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली पूनम कुमारी सिहोडीह निवासी अजीत स्वर्णकार की बेटी बताई जा रही है। युवती ने तेजाब पीकर सुसाईड का प्रयास क्यों किया, इसकी जानकारी भी परिजनों को नहीं हो पाया है। और जानलेवा पद्धार्थ तेजाब युवती को कहां से मिला, यह भी स्पस्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि तेजाब को पहले ही सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है। ऐसे में पूनम को तेजाब मिलना भी सवालों के घेरे में है। परिजनों ने की मानें तो पूनम ने जान देने की नीयत से ही तेजाब का सेवन किया। रविवार दोपहर पूनम घर पर थी। घर पर रहते हुए पूनम ने तेजाब पीया। तेजाब का सेवन करते ही पूनम की हालत जब बिगड़ने लगी, और घर में मौजूद परिजनों को पूनम की हालत का पता चला। तो पूनम ने मां-बाप को बताया कि वह तेजाब पी ली है। इस दौरान परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी जांच में जुट गई है।