LatestNewsTOP STORIES

गिरिडीह के सिहोडीह में युवती ने तेजाब पी कर किया सुसाईड का प्रयास

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में 21 वर्षीय युवती ने तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास की। युवती पूनम कुमारी की स्थिति अब भी गंभीर बना हुआ है। फिलहाल युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तेजाब पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली पूनम कुमारी सिहोडीह निवासी अजीत स्वर्णकार की बेटी बताई जा रही है। युवती ने तेजाब पीकर सुसाईड का प्रयास क्यों किया, इसकी जानकारी भी परिजनों को नहीं हो पाया है। और जानलेवा पद्धार्थ तेजाब युवती को कहां से मिला, यह भी स्पस्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि तेजाब को पहले ही सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है। ऐसे में पूनम को तेजाब मिलना भी सवालों के घेरे में है। परिजनों ने की मानें तो पूनम ने जान देने की नीयत से ही तेजाब का सेवन किया। रविवार दोपहर पूनम घर पर थी। घर पर रहते हुए पूनम ने तेजाब पीया। तेजाब का सेवन करते ही पूनम की हालत जब बिगड़ने लगी, और घर में मौजूद परिजनों को पूनम की हालत का पता चला। तो पूनम ने मां-बाप को बताया कि वह तेजाब पी ली है। इस दौरान परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons