पोलियो ड्राॅप पिलाने को लेकर प्रशिक्षण प्रारंभ
गिरिडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चरणबद्ध प्लस पोलियो को लेकर शनिवार को पोलियों कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने पोलियो बूथ व गृह भ्रमण कर पोलियो की खुराक पिलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की विस्तृत जानकारी सहियाओं को दिया। मौके पर मौजूद प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने सहियाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनलोगों के द्वारा पोलियो मुक्त समाज, राष्ट्र की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। 17 दिसम्बर को बूथ व 18.19 दिसम्बर को घर घर जाकर नम्बरिंग कर 0 से 5 आयुवर्ग के बच्चों को दो बूंद पिलाना है।
कीटाणुनाशक मच्छरदानी को होगा वितरण
सरकार के निर्देशानुसार 2017 में प्रखंड के 10 संकुल के चिन्हित ग्राम पंचायतों में कीटाणुनाशक मच्छरदानी का वितरण किया गया था। एक बार फिर 2017 में वितरण किये गए ग्रामों में 2: 5 के अनुपात में सहिया, एएनएम, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निःशुल्क वितरण किया जाना है। संबंधित ग्राम की सहिया को लाभुकों की सम्पूर्ण सूची तैयार कर सीएचसी को समर्पित करने को दिशा निर्देश दिया गया है। मच्छरदानी वितरण के पश्चात भौतिक सत्यापन कराया जायेगा।