LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ट्रेन से गिरकर हुई आदिवासी महिला की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे बाबुलाल मरांडी

  • परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का दिया आश्वासन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत अंतर्गत जागरनाथ गांव के एक आदिवासी युवती मीरी सोरेन सह रानी की मौत झाझा स्टेशन के पूर्व ट्रेन से गिरने से हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी अपने समर्थकों के साथ परिजनों से मिलने पहुंचे और मृतक के परिवार वालों को ढांढस देते हुए यथा संभव सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।

मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि तिसरी, गांवा पिछले क्षेत्र में एक मात्र रोजगार का साधन है ढिबरा जो कई महीनों से बंद पड़ा हुआ है। हेमंत सरकार गरीब, गुरुबो को दो जून की रोटी छीनने का काम कर रही है। बेरोजगार होने के कारण लोग इधर उधर भटक रहे है।

मौके पर भाजपा नेता कपिल यादव, उदय साव, रामचंद्र ठाकुर, कुणाल सिंह, सुनील शर्मा, उपप्रमुख बैजू मरांडी, संदीप शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons