श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में कथा श्रवण करने के लिए भक्तों की उमड़ रही भीड़
- छठे दिन प्रस्तुत की गई भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिनी विवाह की सुंदर झांकी
गिरिडीह। श्रीमद् भागवत कथा समिति की ओर से स्थानीय झंडा मैदान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में कथा श्रवण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मौसम खराब होने के बाद भी भक्त झंडा मैदान पहुंचकर पद्म विभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के शिष्य उज्जवल शांडिल्य जी महाराज के हरि संकीर्तन का रसपान कर रहे है।
महोत्सव के छठे दिन शनिवार को उज्जवल शांडिल्य जी महाराज ने भागवत महात्म्य के कई गुणों की जानकारी देने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के रासलीला का व्याख्यान किया। इस क्रम में मंच पर भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिनी विवाह की सुंदर झांकी की प्रस्तुती की गई। इस दौरान पूनमस् के सहयोग से बड़े सुंदर और आकर्षक रूप में भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिनी की साज सज्जा की गई थी। जिसे देखकर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो रहे थे।
मौके पर बतौर अतिथि गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ, सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव, माले नेता राजेश सिन्हा के अलावे भागवत कथा समिति के गौरी शकर सिंह, मोतीलाल, गौरव सिन्हा, विकाश सिन्हा, रितेश सिन्हा, संजीव सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।