विधायक ने आवासीय कर्मचारी भवन का किया शिलान्यास
- वर्तमान समय में राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल: बाबूलाल मरांडी
गिरिडीह। पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी एवं चतुर्थ वर्ग आवासीय कर्मचारी भवन का शिलान्यास शिलापट्ट अनावरण कर नारियल फोड़कर किया। मौके पर उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। पूरे राज्य में अराजकता का माहौल बना हुआ है। सरकार खाली खजाना का हवाला देकर अपनी तिजोरी भरने में लगी है। उन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं है। कहा कि गावां प्रखंड मुख्यालय विगत छह माह से प्रभार में चल रहा है।
कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ, एमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी अतिरिक्त प्रभार में है। कहा कि यहां स्थायी बीडीओ, सीओ पदस्थापना को लेकर मैंने स्वयं कई बार मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक से बात की है। लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं किया गया।