कर्मचारी भवन का बिल्डिंग निर्माण के लिए सीएमआई जमीन पर रखी गई आधारशीला
- धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने किया शिलान्यास
- कहा भवन निर्माण होने से कर्मचारी रह सकेंगे प्रखंड मुख्यालय में
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सीएमआई जमीन पर मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने कर्मचारी भवन का बिल्डिंग निर्माण हेतु शिलान्यास किए। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता अजय रंजन, मनोज यादव और सुनील साव ने बाबूलाल मरांडी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि मौजूदा सरकार सभी मोर्चे पर फेल है। वर्तमान सरकार तो अभी विकास के जगह पर अगूंठा दिखा रहा है। यहां के जनता से शिकायत हमेशा मिलता था की लोग ब्लॉक व अंचल पहुंचते है काम करवाने, लेकिन कर्मचारी गायब रहने के कारण लोगों को बार बार ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ता है। कर्मचारी आवास बनने से जनता को यह लाभ होगा कि अधिकारी व कर्मचारी यहीं रहेंगे। जिससे लोग सफलतापूर्वक उनसे मिलकर काम करवा सकेंगे।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति, सीओ असीम बाड़ा, प्रमुख नीलम देवी, भाजपा नेता सोनू हेंब्रम गोपी रविदास, कपिल यादव सुनील साह, उपेंद्र साव आदि ग्रामीण मौजूद थे।