पिठौरिया में लगातार दूसरे दिन भी चला अवैध शराब के खिलाफ अभियान
बड़े पैमाने पर नष्ट किये गये अवैध देसी शराब
रांची। रांची के पिठौरिया में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। पिठौरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह सिमल टोली में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पिठौरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में खौफ पैदा हो गया है।
एसएसपी के निर्देश पर की जा रही है कार्रवाई
एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर ही अवैध शराब संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में अवैध शराब का कारोबार नहीं चलना चाहिए। एसएसपी के आदेश के बाद पिठौरिया थाना प्रभारी लगातार अभियान चला रहे हैं और अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रहे हैं। विदित हो कि पिठौरिया के लोहरिया टोली में गुरुवार को अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर लगभग पांच क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया।