LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरकार के 36 घंटे के संपूर्ण लॉक डाउन को सीसीआई ने किया पूर्ण समर्थन

  • शनिवार को शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेगा लाॅकडाउन
  • कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में सहायक होगा 36 घंटे का संपूर्ण लाॅकडाउन: अरविंद
  • व्यवसायियों से रविवार को दूकान बंद रखने का किया अहवान

गिरिडीह। कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा शनिवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक 36 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया है। सरकार के इस 36 घंटे के संपूर्ण लाॅकडाउन को गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पूर्ण समर्थन किया है।


सीसीआई के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सरकार का ये निर्णय जनहित में है, और सरकार का यह निर्णय से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में सहायक होगी। इसलिए सीसीआई ने सरकार के इस निर्णय का समर्थन किया है। कहा कि संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान मेडिकल सेवा को छोड़कर शेष सभी दुकान व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके लिए जिले के सभी व्यवसायियों से समर्थन की भी अपील की गई है।


कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है, जिसका समर्थन हर आम व खास को करना चाहिए। श्री कुमार ने आम नागरिकों से भी लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि रविवार को बाजार पूर्ण रुप से बंद रहेगा। ऐसे में लोग जरूरी सामान की खरीदी शनिवार को शाम चार बजे तक कर लें, ताकि किन्ही को लॉकडाउन के दौरान परेशान न होना पड़े। सीसीआई के सचिव राहुल वर्मन ने भी लोगों से 36 घंटे के लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons