अनुमंडल पदाधिकारी ने राजस्व कर्मियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें: एसडीएम
कोडरमा। अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों के राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में धारा 144 से संबंधित मामले, दाखिला खारिज, धान अधिप्राप्ति, भूमि सीमांकन एवं ई-कोर्ट से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। एसडीएम श्री कुमार ने जिले में धारा 144 से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांचोंपरांत ससमय विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।
उन्होंने दाखिल-खारीज, म्यूटेशन से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना किसी वैद्य कारण से दाखिल खारिज के आवेदनों को अस्वीकृत किया जाता है, इसकी जांच करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने भी लंबित दाखिल खारिज मामलों को ससमय शत-प्रतिशत निराकरण करने का निर्देश दिये। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि बिना वैद्य कारण के आवेदन अस्वीकृत न हो, सुनिश्चित करें। साथ ही 30 दिनों तक कोई भी मामला लंबित न हो। एसडीएम श्री कुमार ने आवासीय, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदनों पर चर्चा करते हुए कहा कि लंबित आवेदनों ससमय शत-प्रतिशत निस्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी जनसाधारण को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।