LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सराज्य

झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दुमका से किया नामांकन

कहा- यहां की जनता ही मेरी ताकत, जीत तय
दो सेट में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया

दुमका। झारखंड के दो सिटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ दल के साथ ही भाजपा ने भी प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं सोमवार को दुमका विस सीट से झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। बसंत सोरेन ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी दुमका महेश्वर महतो को अपना नामांकन पर्चा सौंपा। नामांकन से पूर्व उन्होंने दिशोम मांझी धाम में जाकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दुमका पहुंचे हुए थे। हालांकि नामांकन के दौरान दुमका समाहरणालय में हेमंत सोरेन छोटे भाई के साथ मौजूद नहीं रहे। बसंत सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं। 2019 में दुमका सीट से चुनाव जितने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीट को खाली किया था। जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराये जा रहे है।

चुनाव जितने के बाद जनता के बीच बैठकर लेंगे निर्णय

मानाकंन पख दाखिल करने के बाद बसंत सोरेन ने कहा कि यहां की जनता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। कहा कि यहां की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है और वहीं उनकी मजबुती भी है। बसंत सोरेन ने कहा कि पिछली सरकार के इतने ज्यादा मुद्दे रहे हैं कि जिनको सुलझाने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परेशान है। हेमंत सोरेन की सरकार ने अभी चलना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद मैं सबसे पहले जनता के बीच बैठूंगा, कई परेशानियां हैं जो मेरे पास डायरी में नोट हैं। लेकिन फिर भी जनता से परेशानियों को जानने और समझने के बाद उन पर काम करुंगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons