जंगल की भूमि पर अतिक्रमण करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है जेसीबी
- ट्रेंच काटकर बेचने की तैयारी की जा रही है वन भूमि की जमीन
गिरिडीह। तिसरी से चंदौरी जाने का मुख्य मार्ग स्थित बरमसिया पुराने स्कूल के पहले पूर्व दिशा में जंगल भूमि का अतिक्रमण को लेकर जेसीबी से ट्रेंच काटा गया। लगभग दो घंटे तक जेसीबी से मुख्य सड़क किनारे जंगल भूमि को कब्जा के लिये तीन चार फीट गहरा गड्ढा तीस फिट लंबाई तक की गई।
बताया जाता है कि भूमाफिया के द्वारा इस तरह का तिसरी प्रखंडों में अतिक्रमण करते है ओर बाद में प्लाटिंग कर बड़े पैमाने में जमीन की खरीद बिक्री सबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मिलीभगत से फर्जी कागजात बनवा कर करते है।

बता दंे कि जिस जंगल भूमि पर सोमवार को जेसीबी से ट्रेंच काट कर अतिक्रमण की गई। उसके आस-पास जंगल भूमि के बड़े भूभाग में चारदीवारी का कार्य चल रहा है। कुछ जगह पर पहले से ट्रेंच काटा हुआ है, लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है। हालांकि मीडिया लोग जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो जेसीबी व भूमाफिया जा चुके थे। इस मामले में वनपाल अभिमित राज ने बताये की इसकी जानकारी नही है। घटना स्थल पहुँच कर जांच करेंगे यदि वनभूमि निकला तो कार्रवाई की जाएगी।