LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

वन विभाग ने छापामारी कर जब्त किया बेशकिमती लकड़ी से भरा ट्रैक्टर

गिरिडीह। लोकाय थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र मंसाडीह पंचायत के निहालपुर के घने जंगल सोमवार की देर रात वन विभाग व स्थानीय पुलिस ने छापामारी कर बेशकिमती लकड़ी लदे दो ट्रेक्टर को जब्त किया है। रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में हुई छापामारी के दौरान ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

सखुआ व महुआ के हरे पेड़ों की हुई कटाई

बताया जाता है कि वन विभाग को निहालपुर के जंगलों में अवैध लकड़ी कटाई व उसके व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तिसरी व गांवा के वनरक्षी व जिला बल के जवानों की टीम बनाई गई। निहालपुर जंगल में छापामारी कर सखुआ व महुआ के हरे कटे पेड़ सहित ट्रेक्टर को जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर को मंसाडीह ओपी में रखा गया है।

इंट भटठा में खपाया जाता है लकड़ी

बता दे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के फायदा उठाकर रात को लकड़ी माफिया जंगल से प्रतिदिन कई ट्रेक्टर लकड़ी निकाला जाता है। माफिया द्वारा उक्त लकड़ी को ईंट भट्ठा संचालक के पास मोटी रकम में बेच दी जाती है।

ये थे शामिल

अभियान में मुख्य रूप से वन परिसर पदाधिकारी जय प्रकाश राम महतो, वन उप परिसर पदाधिकारी अशोक कुमार, पविन्द्र गुप्ता, रविश कुमार, पवन चैधरी,पवन विश्वकर्मा, राहुल कुमार समेत कई पुलिस बल शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons