जमुआ यूथ क्लब ने किया नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
गोल्डन इलेक्ट्रिक काजीमगहा ने परशुराम क्लब बरवाडीह को तीस रनों से हराया
गिरिडीह(जमुआ)। नवरात्र के मौके पर अम्बेडकर खेल मैदान कंदाजोर में जमुआ यूथ क्लब जमुआ के तत्वावधान में आयोजित नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अबुजर नौमानी, योगेश कुमार पाण्डेय क्लब के अध्यक्ष कपिलदेव राय, उपाध्यक्ष विनय राय, सचिव अभिषेक राय झुंनु, कोषाध्यक्ष धीरज राय, सोनू मोदी, दीपक ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए अबुजर नौमानी ने कहा कि कोविड 19 के बीच विश्व मे आईपीएल ट्वेंटी 20 की खुमारी छाई हुई हैं। खेल से शारीरिक, मानसिक फिटनेश बनी रहती हैं। इनके प्रतिभा पल्लवन, प्रगति में यथासंभव सहयोग जारी रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभावान खिलाडी अब अर्थाभाव के कारण बाधित नही होंगे। अंपायरिंग शिवम राय लारा, आनंद तुरी ने किया। कमेंट्री दयानंद राय, दीपक ,नवीन कुमार, सोनू मोदी ने किया।
सफल आयोजन में रहा योगदान
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कृष्णदेव राय, किशोर राय, दीपक राय, ललन राय, चंदन राय, धर्मेंद्र राय, कुंदन राय, आनंद राय, नितेश राय, सूरज राय, संजीत राय, प्रशांत राय, सचिन राय, कांची तुरी,बिट्टू तुरी,प्रियरंजन राय, रामा यादव,विपिन राय,मनीष राय, नवीन राय आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।