LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बगोदर के अटका में सड़क हादसे में 29 वर्षीय साॅफ्टवेयर इंजिनियर की मौत, तो साथी गंभीर रुप से जख्मी

गिरिडीहः
लाॅकडाउन के वक्त भी सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। बुधवार को ही गिरिडीह के बगोदर के अटका में हुए सड़क हादसे में एक साॅफ्टवेयर इंजिनियर की मौत हो गई। तो एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हालात देखते हुए जख्मी युवक विकास कुमार को रांची रेफर कर दिया गया है। घटना बुधवार की सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। तो घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल में जुट गई। पुलिस ने सड़क हादसे का कारण बने सेट्रों कार को जब्त करने के साथ उसके चालक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार अटका निवासी साॅफ्टवेयर इंजिनियर 29 वर्षीय तेजलाल अपने दोस्त विकास कुमार के साथ अटका में सड़क किनारे खड़ा था। दोनों के समीप उनकी बाईक भी खड़ी थी। इसी दौरान बगोदर तरफ से हजारीबाग बरकट्ठा जा रहे एक सिल्वर कलर का सेंट्रो कार जब अटका के समीप पहुंचा। तो कार के चालक का संतुलन स्टिरिंग से खो गया। और संतुलन बिगड़ते ही सेंट्रो कार सड़क किनारे खड़े साॅफ्टवेयर इंजिनियर तेजलाल समेत उसके साथी विकास को अपने चपेट में ले लिया।

जबकि कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार के चपेट में आने से इंजिनियर तेजलाल की मौत जहां मौके पर हो गई। वहीं विकास कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें बगोर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए विकास को रांची रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक साॅफ्टवेयर इंजिनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons