LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कोहराम मचाते कोरोना का मंगलवार को आया 108 नए केस, तो गिरिडीह में कोरोना से पांच की हुई मौत

जरुरतमंदो का हाथ थामा समाजिक संस्था के साथ सत्तारुढ़ दल झामुमो के गिरिडीह वर्करों ने

गिरिडीहः
बेकाबू कोरोना के रफ्तार का कहर मंगलवार को गिरिडीह में देखने को मिला। पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में कोरोना के 108 नए केस सामने आया। तो पांच की मौत भी हुई। जिसमें शहर के एक चाटेड एकांउटेड की मौत दुर्गापुर में इलाज के दौरान कोरोना से हुआ। वहीं शहर के दो नर्सिंग होम में तीन मौतें हुई। जबकि शहर के अरगाघाट में एक किराना दुकानदार की मौत हुई। वहीं पांचो के अंतिम संस्कार मंगलवार को मुक्तिधाम में किया गया। कोरोना से मरने वालों में शहर के बोड़ो के एक संक्रमित भी शामिल है। इस बीच मंगलवार को आएं संक्रमित के नए आंकड़ो के अनुसार अब जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 590 के करीब पहुंच गई है। कोहराम मचाता कोरोना को लेकर हालात किस प्रकार के है यह किसी से छिपा नहीं है। क्योंकि हर दुसरे दिन कोरोना से मरने वालों का आकड़ा घट-बढ़ रहा है। तो संक्रमण के ग्राफ में भी बेतहाशा वृद्धि ही हो रहा है। लिहाजा, ऐसे हालात से निपटने के लिए मारवाड़ी युवा मंच और छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता जहां सिलेंडर पहुंचाने का जिम्मा उठाएं हुए है। तो बरवाडीह के ही मैकेनिक मिन्हाज अंसारी भी हर वैसे जरुरतमंदो को सिलेंडर उपलब्ध करा रहे है। लेकिन सत्तारुढ़ दल झामुमो ही इकलौती पार्टी फिलहाल इस बुरे वक्त में राहत के हर वैसे कार्य चला रही है।

जिस आस जरुरतमंद लोग लगाएं हुए थे। जरुरतमंदो को आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की बात हो, या आपदा के इस घड़ी में कोरोना संक्रमितों के लिए आॅक्सीजन सपोर्टेड बेड की व्यवस्था करना। झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता कुमार गौरव, राॅकी सिंह, अभय सिंह, राकेश रंजन राॅकी समेत कई कार्यकर्ता दिन-रात इस कार्य में अपने स्तर से जुटे हुए है। वहीं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू कार्यकर्ताओं को हर जरुरी दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे है। जरुरत पड़ने पर सदर विधायक सोनू कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए तत्पर भी नजर आ रहे है। इधर मंगलवार को जिले में आएं संक्रमितों में सदर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 40 नए केस मिले। तो बगोदर में 20, डुमरी में 11, बेंगाबाद में 3, देवरी में 3, गांडेय में एक, गांवा में 14, जमुआ में 11 और धनवार में 6 नए केस मिले। स्वास्थ विभाग अब नए संक्रमितों की पहचान करने में जुटा हुआ है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons