LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में कहर बरपा रहा कोरोना, बदडीहा कोविद सेंटर में एक महिला की हुई मौत, तो पति की हालत भी गंभीर

शहर के अरगाघाट व बरगंडा रुट में हुए मौत के बाद किया गया कंटेनमेंट जोन में तब्दील

किया गया घेराबंदी, आवागमन पर लगा रोक

गिरिडीहः
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को भी गिरिडीह के बदडीहा स्थित कोविद सेंटर में एक महिला की मौत हुई। तो उसके पति का भी हालात नाजुक बना हुआ है। महिला की मौत बुधवार अहले सुबह कोविद सेंटर में हुआ। वैसे सदर अस्पताल स्थित कोविद सेंटर में दुसरे संक्रमित व्यक्ति की मौत की सूचना है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार बदडीहा एएनएन हाॅस्टल स्थित कोेविद सेंटर में इलाजरत महिला को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल के दो चिकित्सक डा. आशीष मोहन सिन्हा भी पहुंचे। इस दौरान महिला को आॅक्सीजन देकर बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन अहले सुबह करीब डेढ़ बजे महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह ही शहर के बरमसिया स्थित मुक्तिधाम में कर दिया गया। इधर शहर के बरगंडा मेट्रोस गली मोड़ से लेकर अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गा मंडप तक के रास्ते की घेराबंदी करते हुए पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया। दोनों और से बैरिकेटिंग करते हुए इलाके में किसी के प्रवेश करने और वहां से किसी के निकलने पर सख्त पांबदी लगा दिया गया। यहां तक कि कंटेनमेंट जोन में इस इलाके को तब्दील करने के बाद अब स्थानीय लोगों को प्रशासनिक स्तर पर ही राशन की होम डिलीवरी कराई जाएगी। कंटेनमेंट जोन में इलाके को तब्दील करने की साारी कार्रवाई डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु के मौजूदगी में किया गया। साथ ही इस इलाके में घोषणा भी करा दिया गया। वैसे कोरोना की दुसरी लहर का कोहराम मचने के बाद जिले का यह पहला कंटेनमेंट जोन है। बताते चले बीतें मंगलवार को ही जहां इस इलाके के एक किराना दुकानदार की मौत कोरोना से हो गया था। वहीं इस इलाके में दो दिनों के भीतर काफी अधिक संक्रमितों के केस मिलने की बात सामने आई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस इलाके को सील करते हुए कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons