LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बजरंग चौक अखाड़ा समिति की हुई बैठक, रामनवमी को लेकर की गई चर्चा

  • बजरंग चौक पर हनुमान मंदिर निर्माण कराने का लिया गया निर्णय
  • समाजसेवी लखन बरनवाल ने की अपने जमीन पर मंदिर निर्माण की घोषणा

गिरिडीह। शहर के बजरंग चौक स्थित ईश्वर स्मृति भवन में देर शाम गुरुवार को बजरंग चौक अखाड़ा समिति की बैठक दीपक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी लखनलाल बरनवाल उपस्थित हुए। इस दौरान बैठक में जहां शांतिपूर्वक अखाड़ा प्रदर्शन करने को लेकर चर्चा की गई। वहीं अखाड़ा समिति ने लखनलाल बरनवाल के परिसर में एक सार्वजनिक हनुमान जी का मंदिर निर्माण करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर श्री बरनवाल ने उपस्थित सदस्यों को मंदिर निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही बजरंगबली का मंदिर निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। मौके पर समिति के लोगों ने समाजसेवी लखनलाल बरनवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।

बैठक में शंकर प्रसाद प्रजापति, विजय रजक, राजेंद्र पांडेय, प्रदीप गोप, सुधाकर भदानी, कुंदन कुमार, राजेंद्र लाल बरनवाल, आशीष कुमार, बासुकीनाथ चौरसिया सहित कई लोग उपसिथत थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons