LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

पीएम मोदी के चुनावी रैली को सफल बनाने में जुटा गिरिडीह भाजपा, पुलिस की तैयारी जोरो पर, भाजपा प्रभारी ने किया बैठक

गिरिडीहः
बिरनी के पेशम के अडवारा में पीएम मोदी के चुनावी रैली को लेकर गिरिडीह पुलिस की तैयारी पिछले कई दिनों से जारी है। 25 हजार वर्गफीट में पंडाल का निर्माण हो रहा है। तो भव्य मंच बनाएं जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को एसपीजी स्पेशल ग्रुप ऑफ प्रोटेशक्न की टीम के सीनियर अधिकारी ने बिरनी में खास बैठक किया। बैठक में एसपी समेत कई अधिकारी शामिल थे। इस दौरान पीएम मोदी के चुनावी रैली को लेकर कई निर्णय लिए गए। जबकि भाजपा के झारखंड प्रभारी सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी चुनावी रैली की तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन स्थल में बन रहे मंच को देखा। तो बिरनी पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक में भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, महामंत्री सुभाष चन्द्र सिन्हा, संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, संजीव कुमार गुड्डु, बिरनी के भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधी नारायण पांडे समेत कई भाजपा नेता इस दौरान मौजूद थे।

झारखंड प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए। और कहा कि समर्थकों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था में जुट जाएं। कोई कसर नहीं रखा जाएं, चुनावी रैली को सफल बनाने में। इसे लेकर खास ध्यान रखे। इधर सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव के साथ मंडल अध्यक्ष मनोहर यादव, भागीरथ मंडल, बजरंगी यादव, राजेश वर्मा, शालिनी वैशखियार, बैजनाथ वर्मा, धनेशवर यादव, सुरेन्द्र यादव समेत अन्य नेताओं ने सदर प्रखंड के सेनादोनी, बुढ़ियाटांड, बंदरकुप्पी, पलमो समेत कई इलाकों का दौरा किया।

और ग्रामीणों से 14 मई को बिरनी में होने वाले पीएम मोदी के चुनावी रैली में पहुंचने का आमंत्रण दिया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधी ने बताया कि रैली स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था पार्टी द्वारा वाहनों का इतंजाम कर दिया जाएगा। हालांकि बैठक में भाजपा के संकल्प पत्र का भी चर्चा किया गया। और कहा गया कि पीएम मोदी ने पार्टी के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र की संज्ञा दिया है। जिसे जनता के बीच उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा करने का संकल्प पूरा हो।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons