सड़क दुर्घटना के शिकार पिंटू शर्मा का शव आते ही परिजनों सहित गांव में छाया मातम
15 अक्टूबर को रात में इलाज के दौरान छत्तिसगढ़ में हुई थी मौत
गिरिडीह(जमुआ)। जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथडीह के निवासी मदन शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र पिन्टु शर्मा का शव शनिवार को जगन्नाथडीह आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शोक संतप्त परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक को सड़क दुर्घटना में गभीर चोट आने पर शहीद भगत सिंह सरकारी अस्पताल बालाघाट छत्तीसगढ़ में बेहतर उपचार हेतु भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को रात्री में हो गया था। मृत्यु होने की डॉक्टर द्वारा सूचना देंने पर मृतक के भाई रोहित कुमार शर्मा से मोबाईल से सम्पर्क करने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर चचेरे भाई दीपक कुमार शर्मा सौप दिया गया। शनिवार को जग्गनाथडीह लाया गया। मुखिया प्रमिला वर्मा, झामुमो प्रखण्ड सचिव रंजीत कुमार ने परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए सरकारी प्रावधान के तहत सहयोग करने का आश्वासन दिया।