LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

तुल पकड़ने लगा है टैक्स वृद्वि का मामला

  • निवर्तमान पार्षदों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

कोडरमा। सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई प्रत्याशित वृद्वि का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। टैक्स वृद्वि के विरोध में कई संगठनों के द्वारा बैठकों का दौर भी शुरु हो गया है। वहीं इस मामले को लेकर शहर के अलग-अलग वार्ड के पार्षदों ने डीसी आदित्य रंजन को ज्ञापन भी सौंपा है। निवर्तमान वार्ड पार्षद अनुराग सिंह, बालगोविंद मोदी, मो. शमीम आलम ने बुधवार को डीसी आदित्य रंजन को ज्ञापन सौंपकर बढ़े होल्डिंग टैक्स को वापस लेने और सर्वे कराकर टैक्स निर्धारित करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि एक अप्रैल से ही राज्य में अप्रत्याश्ति रुप से होल्डिंग टैक्स को बढ़ा दिया गया है जिससे जनता त्रस्त है। इसमें झुमरी तिलैया में सबसे ज्यादा टैक्स बढ़ा है। ज्ञापन में पूर्व की भांति होल्डिंग टैक्स, जल कर, बिजली कर आदिन लेने की मांग की गई है। ज्ञापन में नप के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश राम, पिंकी जैन, नीरज कुमार, सविता देवी, किरण देवी, असगरी खातून, राजू कुमार, घनश्याम तुरी, रिता देवी और विशाल सिंह, रुबी देवी, आशीष भदानी, गंदौरी रजक, रुबी यादव, शनाज खातून के हस्ताक्षर हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons