LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

उपायुक्त के निर्देश पर बिरनी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में लगे सोलर सिस्टम की हुई जांच

  • प्रखंड मुख्यालय व थाना कार्यालय में मिला सोलर सिस्टम खराब

गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों में सोलर सिस्टम खराब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित एक टीम गठन की गई। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर टीम के द्वारा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड मुख्यालय व थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सोलर सिस्टम वर्तमान में भी सुचारु रुप से कार्यरत हैं। तथा प्रखंड कार्यालय एवं थाना में लगाए गए सोलर सिस्टम प्राकृतिक आपदा वज्रपात के वजह से खराब हो गया है। जांच के क्रम में पाया गया कि सोलर सिस्टम के कुछ पार्ट्स खराब हो चुके हैं, जिसका एस्टीमेट बना कर संबंधित एजेंसी को दे दिया गया है। जल्द ही सोलर सिस्टम में नये पार्ट्स को लगाकर ठीक कर दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons