LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

नगर निगम के बोर्ड की बैठक में छठ को लेकर गिरिडीह के छठ घाटों व पहुंच पथों के सफाई का मिला निर्देश

पार्षदों द्वारा सौंपे गए 401 नाली और सड़क निर्माण के लिस्ट को मिली मंजूरी

गिरिडीहः
दीपावली और छठ पर्व को लेकर सोमवार को गिरिडीह नगर निगम में निगम ने एक विशेष बोर्ड का बैठक किया। सफाई और छठ घाटांे के सफाई के साथ पहुंच पथ की सफाई और लाईटिंग को लेकर हुए बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो कई महत्पूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ प्रशिक्षु आईएएस पीयूष सिन्हा, डिप्टी महापौर प्रकाश सेठ, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति समेत कई वार्ड पार्षद बैठक में शामिल हुए। बैठक मंे पार्षद सुमित कुमार और सैफअली गुड्डु ने आॅरेंज मीडिया द्वारा बगैर अनुमति के लगाएं यूनिक पोल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरे निगम क्षेत्र में 29 से अधिक यूनिक पोल लगा दिए गए है। आॅरेंज मीडिया निगम को सलाना दो लाख का राजस्व देता है। जबकि अनावश्यक होर्डिंग्स लगाकर यही आॅरेंज मीडिया लाखों रुपये कमा रहा है। हैरानी की बात है कि निगम की और से इसके लिए कोई टेंडर भी नहीं निकाला गया। इसके बाद भी यूनिक पोल लगाने वाली एजेंसी पूरे शहर में लगातार पोल लगाती जा रही है। पार्षदों द्वारा उठाएं गए सवालों पर विधायक ने जांच कमेटी गठित कर जांच कराने का सुझाव दिया। इस दौरान जांच टीम में पार्षद सुमित और गुड्डु के साथ निगम के तीन कर्मियों को शामिल कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। जिसे जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो सके।


बैठक में कई पार्षदों द्वारा उठाएं गए मुद्दे के बाद शहर के महादेव तालाब से लेकर कोलडीहा पुराना बस डीपो तक पाईप लाईन बिछाने का निर्देश हुआ। वहीं बैठक में निगम के अधीन छठ घाटों की सफाई व्यवस्था और लाईटिंग के साथ पहुंच पथों की सफाई का मुद्दा उठा। तो विधायक के साथ डिप्टी मेयर ने बुधवार से सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही पहुंच पथों के सफाई का भी निर्देश दिया गया। बुधवार से ही छठ घाटों तक पहुंचने के रास्ते की सफाई कराने को कहा गया। कुछ पार्षदों द्वारा चर्चा के बाद निगम के अधीन छठ घाटों में जरुरत के अनुसार दो सौ लाईट लगाने की बात कही गई। जबकि बैठक में पार्षदांे द्वारा सौंपे गए लिस्ट के बाद पूरे निगम क्षेत्र में 401 से अधिक नाली और सड़कों के निर्माण की मंजूरी भी दिया गया। बैठक में पार्षद रंजीत यादव, रुमी बुंलद अख्तर, नीलम झा, अनिता देवी समेत कई पार्षद मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons