LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

इंस्टिच्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने किया उद्यमी जागरूकता अभियान का आयोजन

  • सरकार के अति सूक्ष्म, सूक्ष्म एवं मध्यम ऊद्योग को बढ़ावा देने को लेकर दी गई जानकारी

गिरिडीह। गिरिडीह सीपीई स्टडी ग्रुप (चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ऑफ गिरिडीह) के तत्वाधान में रविवार को श्री श्याम मंदिर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव के तहत उद्यमी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में शहर के अधिकांश व्यवसायियों तथा अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, सीआईआरसी के चेयरमैन सीए निलेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीए देवेंद्र सोमानी, आईसीएआई धनबाद ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रतीक गनेरीवाला, गिरिडीह सीपी स्टडी ग्रुप के कन्वीनर सीए विकास खेतान, एमएसएमई विभाग से सुजीत कुमार श्रीवास्तव, बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह के मुख्य प्रबंधक राजीव कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार पंकज उपस्थित थे।

दी इंस्ट्यिूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की गिरिडीह शाखा ने इंस्ट्यिूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया धनबाद व इंस्ट्यिूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कानपुर के साथ मिल कर व्यवसायी बंधुओ के लिए एक संगोष्ठी “उद्यमी जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसका विषय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा अति सूक्ष्म, सूक्ष्म एवं मध्यम ऊद्योग को प्रोत्साहन, समर्थन और सब्सिडी के विषय में दी गई। इस कार्यक्रम में एमएसएमई के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के व्यापार में लाभ की जानकारी दी गयी एवं बैंक के प्रतिनिधियों के द्वारा एमएसएमई के तहत आने वाले विभिन्न प्रकार के ऋण से संबंधित जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरिडीह शहर के सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स, वस्त्र व्यवसाई संघ, मायका एसोसिएशन एवं प्रमुख उद्यमी अमरजीत सिंह सलूजा, प्रदीप अग्रवाल, राजेंद्र बगड़िया, राजेंद्र भर्तिया,ं शंभू सरावगी, मयंक राजगढ़िया, मुकेश जालान, ध्रूव संथालिया, प्रमोद अग्रवाल, विकास मोदी, अंकित सरावगी, धीरज जैन, राकेश मोदी, अंकित जैन, प्रदीप डोकानिया, विकास गुप्ता, संजय कुमार साव, सूर्य प्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार, राजन कुमार, अमित कुमार, धर्मवीर कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons