LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे गिरिडीह के एएसपी, ग्रामीणों के बीच किया कंबल तो बच्चों के बीच खेल के समानों का वितरण

गिरिडीहः
बढ़ते ठंड को देखते हुए गिरिडीह पुलिस ने मंगलवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत डुमरी के गुरहा गांव पहुंचे। जहां अपर पुलिस अधीक्षक गुलशन तिर्की के नेत्तृव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीरटांड और डुमरी थाना पुलिस की सहभागिता भी रहा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ही एएपी गुलशन तिर्की ने गुरहा गांव के ग्रामीणों के बीच ठंड से बचने के लिए जहां कंबल का वितरण किया। वहीं ग्रामीण बच्चों के बीच पैंसिल, कलम और काॅपी के साथ टाॅफी का वितरण किया। एएसपी ने मौके पर बच्चों के शारीरिक विकास के लिए ही खेल-कूद समानों का भी वितरण किया। कड़ाके के ठंड में कंबल लेकर जहां गांव के वृद्धों के साथ महिलाएं और युवाओं को राहत मिला। वहीं दुसरी तरफ पुलिस से मिले खेल-कूद समानों को लेकर बच्चों में उत्साह भी नजर आया। गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुए सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ रही। इस दौरान एएसपी गुलशन तिर्की ने सामुदायिक पुलिसिंग का मकसद ही ग्रामीणों पर पुलिस भरोषा पैदा करना है। पुलिस और सरकार का प्रयास है कि चंद पैसों के लालच में फंसकर गांव के युवा अपने भविष्य को खराब नहीं करे। मौके पर करीब दो सौ से अधिक ग्रामीणों के बीच जहां कंबल वितरण किया गया। वहीं गांव के कई बच्चों के बीच खेल-कूद के समानों के साथ पढ़ाई के समानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons