खेल विभाग में सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू
- खिलाड़ियों को किया गया शॉर्टलिस्टेड, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू
- संभवतः हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने के पूर्व हो सकती है प्रक्रिया पूरी
रांची। हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने के पूर्व झारखंड में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में खेल विभाग ने 19 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्टेड किया है। विभाग की तरफ से इनके सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक से दो दिन में यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया दौरान करीब 799 आवेदन मिले थे। इनमें से 23 खिलाड़ियों को योग्य पाया गया। इनमें से 4 खिलाड़ियों के मामले में उठे विवाद को देखते हुए उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। अब 19 प्लेयर्स के सभी सर्टिफिकेट्स की जांच खेल विभाग करने में जूट गई है। संभवतः हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरे होने से पहले इसकी प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
इन खिलाड़ियों का किया जायेगा डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
खेल विभाग के द्वारा जिने खिलाड़ियों का चयन किया गया है उनमंे गणेश कुमार महतो, बिरसी मुंडू, लखी मंडल, भीष्म कुमार, बबलू कुमार, मनीषा सिंह, वसीउल हसन, कुमारी प्रियंका, सुनीता गाड़ी, मीनू मुंडा, इंदू मुंडा, रंधीर उरांव, बिप्लव कुमार झा, प्रतिमा कुमारी, धनंजय गौतम, चंदन कुमार, गीता खलखो, अविनाश कुमार गंझू, अर्पणा कुमारी शामिल है। खेल विभाग ने मंगलवार को इन खिलड़ियों को अपने अपने सर्टिफिकेट के साथ बुलाया है।