LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर प्रशासन और स्वास्थ विभाग के सहयोग में आया गिरिडीह का सलूजा गोल्ड कंपनी, दिया तीन हजार कीट

संक्रमण से निपटने के लिए कंपनी हर स्तर पर प्रशासन के सहयोग के लिए तत्परः अमरजीत सिंह सलूजा

गिरिडीहः
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के नामचीन स्टील फैक्ट्री सलूजा गोल्ड की और से शुक्रवार को गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा को तीन हजार आरटीपीसीआर कीट उपलब्ध कराया। इस दौरान डीसी को सलूजा गोल्ड के निदेशक अमरजीत सिंह, प्रबंध निदेशक तरनजीत सिंह सलूजा उर्फ बंटी और सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ मणि ने संयुक्त रुप से तीन हजार आरटीपीसीआर कीट सौंपा। मौके पर अपर समाहर्ता विल्सन भंेगरा भी मौजूद थे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को सलूजा गोल्ड कंपनी ने स्थानीय प्रशासन को तीन हजार आरटीपीसीआर कीट देने का निर्णय लिया। इसी क्रम में कंपनी के निदेशक और दोनों एमडी ने संयुक्त रुप से डीसी कीट से भरे बाॅक्स सौंपे। क्योंकि बड़े पैमाने पर संदिग्ध लोग कोरोना के आरटीपीसीआर की जांच कराने पहुंच रहे है। तो इतने बड़े पैमाने पर जांच कराने पहुंच रहे लोगों के कारण कीट की कमी भी देखी जा रही है। जबकि कोरोना संक्रमण का कन्फर्म इसी आरटीपीसीआर कीट से किया जाता है। इधर डीसी को कीट को सौंपने के बाद सलूजा गोल्ड के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा ने कहा कि यह बेहद जरुरी हो चुका था। ऐसे में कंपनी अपने समाजिक कार्य के तहत प्रशासन को तीन हजार के करीब कीट उपलब्ध कराया है। जिसे अधिक से अधिक जांच हो सकें। निदेशक ने डीसी को आश्वासत कराते हुए कहा कि संक्रमण से निपटने की दिशा में सलूजा गोल्ड हर स्तर पर प्रशासन को सहयोग के लिए तैयार है। निदेशक ने मौके पर आम लोगों से अपील भी किया कि लोग घरों पर ही रहे। और बगैर माॅस्क के बाहर नहीं निकले।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons