तिसरी प्रखंड में आये कोरोना पाॅजिटिव के 18 नये मामले
होम क्वारनटाइन में रख कर निगरानी कर रही है स्वास्थ्य विभाग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार के नए पॉजिटिव रिपोर्ट 18 मामले आने के बाद अब तक कुल 108 पॉजिटिव मामले हो गए है। जिसमंे कुछ दिन पहले एक पॉजिटिव बिनय कांजी भाजपा नेता की मौत हो गई थी। पाॅजिटिव आये सभी को होम क्वारनटाइन में रख कर स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रही है। इसमें कुछ लोग नेगेटिव भी हुए है।
बता दे कि गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार तीसरी मुख्यालय में ग्यारह, चंदौरी में एक, साखम में दो, किशुटांड़ में दो व थानसिंगडीह में एक मंसाडीह में एक कोरोना पॉजिटिव का मामला आया है।
प्रभारी चिकित्सा डॉक्टर देवव्रत ने बताया की सभी कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन में है लगातार डॉक्टर की टीम देख रही है और समय पर दवा भी दिया जा रहा है।
बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा कि नए गाइडलाइन के अनुसार प्रवासी मजदूर अपने घर वापस आते है तो उन्हें जांच कर उन्हें पंचायत भवन में रखना है। जिसकी जिम्मेवारी पंचायत के मुखिया उर्फ प्रधान व पंचायत सेवक को निर्देश दी गई है। पंचायत भवन में रखने की व्यवस्था, खाने पीने आदि की खर्च की व्यवस्था पंद्रवी वित्त आयोग के राशि का दस प्रतिशत कर सकते है।