LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

थाना प्रभारी के वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, बाल-बाल बचे थाना प्रभारी

  • छावनी में तब्दील हुआ मालडा मस्जिद चैक
  • चक गांव में गस्ती कर वापस आने के क्रम में हुई घटना

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के मालडा में गुरुवार की देर शाम गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार के गस्ती वाहन पर असामाजिक लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। घटना थाना प्रभारी के चक गांव में गस्ती कर वापस आने के क्रम में हुई।
बता दें कि पथराव के बाद अपराधी भाग कर कहीं छुप गए। जिसे पकड़ने के लिए पूरा चैक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सूचना मिलने के पश्चात जिप सदस्य इमरान अंसारी, मालडा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मो0 मिराज मौके पर पहुंचे व थाना प्रभारी से पूरे घटना जानने के बाद उनका हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए साथ ही दोषी व्यक्ति का खोजबीन करने में जुट गए।
मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चक रोड के शुरुआत में 20 से 25 की संख्या में लोग बैठे हुए थे जो उनको देखते ही कहीं छुप गए। उसके बाद जब वे 10 मिनट के बाद चक से वापस गस्ती कर के आ रहे थे तो कुछ लोगों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया।
खबर लिखे जाने तक महिला फोर्स को बुलाया जा रहा है और आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए गावां थाना पुलिस छापेमारी करने की तैयारी में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons