विधि व्यवस्था के मद्देनजर तिसरी पुलिस ने किया इलाके में फ्लैग मार्च
लोगों से की शांति के साथ सरस्वती पूजा मनाने की अपील
गिरिडीह। तिसरी इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी और थाना प्रभारी पिकु प्रसाद के नेतृत्व मंे एसआई बेला उरांव, एसआई अमित कच्छ्प, अमोद सिंह सहित दर्जनों पुलिस दल-बल के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस जवानो ने तिसरी चैक होते हुए केवटा तक फ्लैग मार्च कर सरस्वती पूजा शांति पूर्वक व हर्षोउल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया। साथ ही सरस्वती पूजा के दौरान किसी प्रकार का खलल पैदा करने वालांे पर कानूनी कार्रवाई करने का संदेश दिया गया। तिसरी बाजार के अलावा चंदौरी, गुमगी आदि बाजार में भी शांति से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की गई। पूजा स्थल के पंडालों का निरक्षण कर कई दिशा निर्देश दी गई। थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने कहा कि पूजा सम्पन्न होने तक पुलिस की पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर बनी रहेगी।
Please follow and like us: