LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बगोदर के एक ढाबे में एसपी ने छापेमारी कर लाखों रुपए के अफीम किया जप्त

  • पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार, ढाबा संचालक ट्रक चालकों को आपूर्ति किया करता था अफीम

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और एसडीपीओ धनंजय राम ने बगोदर थाना इलाके के नेशनल हाईवे के समीप संचालित राजस्थानी तुलसी ढाबा में छापेमारी कर ढाई से तीन सौ ग्राम अफीम का मिनी स्टॉक जब्त किया है। जब्त स्टॉक की कीमत राष्ट्रीय बाजार में लाखो रुपए के करीब बताया जा रहा है। वही ढाबा संचालक तुलसी प्रजापति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार एसपी खुद ढाबा में कारवाई के लिए बगोदर पहुंचे और एसडीपीओ धनंजय राम के साथ थाना प्रभारी सुख सागर सिंह के साथ ढाबे में छापेमारी करते हुए कारवाई की। इस दौरान ढाबे से ढाई से तीन सौ ग्राम के करीब अफीम का स्टॉक जब्त किया गया। एसडीपीओ की माने तो आरोपी ढाबा संचालक तुलसी प्रजापति ढाबा में आने वाले ट्रक चालक को अफीम की आपूर्ति किया करता था। हालांकि इस बात का पता अब तक नही चल पाया है कि ढाबे वाले को कौन लोग अफीम सप्लाय किया करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सप्लायर की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons