LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अवैध कोयला खपाने वाले कोयला तस्कर आजाद अंसारी को पचंबा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो माह पुराने चालान का इस्तेमाल कर किसी फैक्ट्री में खपाने की कर रहा था तैयारी

गिरिडीहः
पुराने चालान के आधार पर 20 टन अवैध कोयला खपाने की तैयारी कर रहे कोयला तस्कर को गिरिडीह पचंबा थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कोयला तस्कर आजाद असंारी अपने ट्रक में 20 टन अवैध कोयला लोड किए शहर के अलकापुरी चाौक में खड़ा था। इसी दौरान थाना प्रभारी भी पहले से वहां मौजूद थे। अलकापुरी चाौक में कोयला लोड ट्रक देखकर थाना प्रभारी ने ट्रक का जांच किया। जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध कोयला लोड था। इसके बाद पुलिस जवानों के सहयोग से थाना प्रभारी जब्त कोयला लदे ट्रक को थाना ले गए। जहां जांच के दौरान कोयले का चालान बीतें अक्टूबर माह का होने पर पचंबा पुलिस ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार के फर्द बयान पर ट्रक मालिक तेलोडीह गांव निवासी मो. आजाद अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार ट्रक चालक जानकी दास को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हालांकि चालक जानकी दास फरार बताया जा रहा है। लेकिन आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कोयला तस्कर आजाद अंसारी अवैध कोयला को गिरिडीह के फैक्ट्री में खपाने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए कोयला तस्कर आजाद अंसारी पुराने डेट का चालान का इस्तेमाल कर रहा था। इसे पहले ही पचंबा पुलिस ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons