बगोदर भाजपा ने भी किया हेंमत सरकार का पुतला दहन, हेंमत सरकार के फैसले को कहा किसान विरोधी
गिरिडीहः
धान की खरीदारी से हेंमत सरकार द्वारा इंकार किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को बगोदर भाजपा कमेटी ने हेंमत सरकार का पुतला दहन किया। बगोदर मंडल अध्यक्ष अशोक सोनी के नेत्तृव में पार्टी के भाजयुमो अध्यक्ष आशीष कुमार बाॅर्डर, दुर्गेश कुमार, राजू, कुलदीप साव समेत कई पार्टी वर्कर पार्टी कार्यालय से हेंमत सोरेन का पुतला लिए निकले। और बगोदर के मेन रोड में प्रतिवाद मार्च निकाल कर सरकार के फैसले को किसान विरोधी बताया। इस दौरान कार्यकर्ता हेंमत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते दिखें। भाजपाईयों ने हेंमत सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार का यह तर्क कैसा है जो गीला धान बताकर किसानों के उपज को खरीदने से भी इंकार कर रही है। इसे किसानों को भारी आर्थिक चोट पहुंचेगी। सरकार के इस फैसले के कारण किसानों को सस्ते दरों पर बिचैलियों को धान बेंचना होगा। प्रतिवाद मार्च निकालने के दौरान भाजपाईयों ने हेंमत सरकार से फैसला वापस लेने का मांग करते हुए जीटी रोड में ही हेंमत सोरेन का पुतला दहन किया। मौके पर पार्टी के नवीन चाौरसिया, संजय महतो, विक्की कुमार समेत कई किसान मौजूद थे।