LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भाजपा के वर्तमान कमिटी में उपेक्षा से तेली समाज में नाराजगी

  • 7 फरवरी को मधुबन में अखिल भारतीय तेली साहू महासभा ने किया चिंतन बैठक का आयोजन

गिरिडीह। भाजपा प्रदेश के नेतृत्व के द्वारा वर्तमान कमेटी का विस्तार करने के दौरान तेली समाज की घोर उपेक्षा की गई है। जिससे तेली समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय तेली साहू महासभा के नेतृत्व में मधुबन में आगामी 7 फरवरी को एक महा चिंतन बैठक रखी गई है। उक्त बातें भाजपा नेता सह अखिल भारतीय तेली साहू महासभा झारखंड के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहीं। उन्होंने बताया कि समाज जनता पार्टी का परंपरागत वोटर रहा है। प्रदेश कमेटी में कुछ एक जातियों की ही प्रधानता दिखती है जिससे यह परिलक्षित होता है कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड नेतृत्व समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में अक्षम है। जिसे देखते हुए 7 फरवरी को अखिल भारतीय तेली साहू महासभा के नेतृत्व में शांति नगर धाम मधुबन में एक महा चिंतन बैठक आहूत की गई है, जिसमें उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के सात जिला से समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons