गृह मंत्री अमित शाह की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत एक बार फिर गड़बड़ा गई है। शनिवार की रात उनकी तबियत अचानक खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। जिसके बाद उन्हें एम्स के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया है।
एक माह पूर्व हो चुके हैं कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह बीते 02 अगस्त को कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उनका दूसरा टेस्ट 14 अगस्त को किया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें एहतियात बरतते हुए काम करने की सलाह दी गई थी।
अहमदाबाद में योजनाओं का शिलान्यास कर लौटे थे दिल्ली
श्री शाह शनिवार को अहमदाबाद में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस दिल्ली लौटे थे।
Please follow and like us: