पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन
पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके कोरोना ग्रस्त होने के बाद पहले उन्हें पटना के एम्स मेें भर्ती किया गया था, जहां से वे ठीक हो गए थे। लेकिन कुछ दिन पूर्व उनकी हालत एक बार फिर बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वहां चिकित्सकों ने उन्हें वेटिंलेटर पर रखा था।
खत लिखकर लालू को भेजा था इस्तीफा
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही उन्होने पार्टी से खफा होकर अस्पताल से ही राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद को खत लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी खत लिखकर ही उनके स्वास्थ्य में सुधार की प्रार्थना करते हुए उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था और बैठकर बात करने की सलाह दी थी।
Please follow and like us: