LatestNewsझारखण्डदेशराँची

झारखंड के जमशेदपुर में गुजरात एटीएस ने की कार्रवाई

  • दाऊद इब्राहिम के सहयोगी अब्दुल माजिद को किया गिरफ्तार
  • एक मामले में 24 सालों से चल रहा था फरार

रांची। गुजरात के आतंक निरोधी दस्ते ने शनिवार की शाम को झारखंड के जमशेदपुर में कार्रवाई करते हुए दाउद इब्राहिम के सहयोगी अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल पिछले 24 सालों से फरार था। अब्दुल माजिद मूल रूप से केरल का रहने वाला बताया जा रहा है और वह अंडरवल्र्ड दाउद इंब्राहिम के लिए काम करता था। एक पाकिस्तानी एजेंसी के इशारे पर 1997 में गणतंत्र दिवस पर गुजरात और महाराष्ट्र में बम विस्फोट करने के लिए दाऊद इब्राहिम द्वारा भेजे गए विस्फोटकों से संबंधित एक मामले में शामिल था।

एक साल से मानगो में नाम बदलकर रह रहा था अब्दुल

जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि विगत एक साल से अब्दुल माजिद नाम बदल कर मानगो सहारा सिटी में रह रहा था। काफी दिनों तक वह मलेशिया में भी रहा था। गुप्त सूचना मिलने के बाद गुजरात एटीएस की एक टीम झारखंड के जमशेदपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons