LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया हवन का आयोजन

प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि एवं आंदोलनरत किसानों को शक्ति प्रदान करने के लिए की प्राथना

गिरिडीह। केन्द्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ किसान खेत मजदूर कांग्रेस के द्वारा रविवार को अंबेदकर चैक द्वारा हवन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया ओर हवन करते हुए केन्द्र सरकार के किसान विरोधी काला कानून को वापस करने के लिए प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि एवं आंदोलनरत किसानों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्राथना की। इस दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सोंपा।

देश को पूंजिपतियों के हाथों बेचने का काम कर रही है केन्द्र सरकार

इस दौरान हवन कार्यक्रम में शामिल परमेश्वर नाथ मिश्रा, उपेन्द्र सिंह, सहदेव तिवारी, समीर राज चैधरी, अजय कुमार सिन्हा, कंचन सिंह सोलंकी सहित अन्य नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के उपर काला कानून के रूप कृषि बिल थोपने का काम कर रही है। कहा कि किसानों के उपर जबरन थोपे गये काला कानून को केन्द्र सरकार वापस ले और देश को पूंजिपतियों के हाथों बेचना बंद करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons