LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा में दिखा गुलाब का असर, जनजीवन प्रभावित

  • सरमाटांड़ रेल स्टेशन के पास ओएचई पर पेड़ गिरने से राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे रुकी
  • बारिश से घर गिरा, दो बैल और एक गाय की दबने से मौत

कोडरमा। जिले में बुधवार शाम से ही चक्रवती तूफान गुलाब का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दूसरे दिन भी जिले के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। गुलाब के प्रकोप से बिजली विभाग की पोल खुली जिसका खामियाजा शहरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण वासियों को भुगतना पड रहा है। कोडरमा, झुमरी तिलैया डोमचांच और नवलशाही मरकच्चो में बुधवार देर रात से ही बिजली नहीं थी। वहीं झुमरी तिलैया ब्लाक रोड, जयनगर क्षेत्र में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। वहीं शहर में आठ दस घंटे के बाद बिजली व्यवस्था बहाल हुई। जयनगर प्रखंड अंतर्गत चेहाल पंचायत के ग्राम डुमरी में भारी बारिश होने से डुमरी निवासी सुधीर यादव का घर गिर गया। घटना में दो बैल और एक गाय की मौत हो गयी।


बुधवार की शाम से कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसका असर रेल परिचालन पर भी देखने को मिला है। गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर कोडरमा जंक्शन के अंतर्गत हीरोडीह सरमाटांड़ स्टेशन के बीच एलसी गेट संख्या 29 के समीप रेलवे के ओवरहेड लाइन पर पेड़ गिरने से करीब 3 घंटे तक तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ओवरहेड लाइन पर पेड़ गिरने की वजह से सुबह 8 बजे इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया।


इस घटना की वजह से ट्रेन संख्या 02314 नई दिल्ली सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस हीरोडीह स्टेशन पर रुकी रही। इसके अलावा 02302 नई दिल्ली हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस कोडरमा में और 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (स्पेशल) कोडरमा स्टेशन पर सुबह 7.24 से रुकी रही।

इधर लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से खेतों में लगे मडुआ की फसल बर्बाद हो गयी है। हालांकि धान की फसल को लाभ हुआ है। परंतु कई सब्जी फसल तहस-नहस हो गए हैं। बारिश की वजह से किसानों में मायुसी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons