भारतीय वैश्य महासभा ने मनाया अहिबरन जयंती
- ईश्वर देव बने कोडरमा जिला कमिटी के संरक्षक
- अहिबरन के वंशज हैं मोदी वर्णवाल समाज: सूर्यदेव
कोडरमा। मोदी वर्णवाल धर्मशाला मंे भारतीय वैश्य महासभा कोडरमा जिला की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रितेश लोहानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश युवा महासचिव सूर्यदेव मोदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य डॉ बीएनपी बर्णवाल, जिला अध्यक्ष अजय बर्णवाल एवं महिला जिलाध्यक्ष पिंकी जैन उपस्थित थे। मंच संचालन जिला सचिव नवीन चैधरी ने किया। बैठक में संगठन के सभी सदस्यों ने महाराजा अहिबरन जयंती के शुभ अवसर पर अहिबरन महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया।
प्रदेश महासचिव युवा प्रकोस्ठ सूर्यदेव मोदी ने कहा कि मोदी वर्णवाल समाज अहिबरन के वंशज हैं और ये पूरे वैश्य समाज के लिए गौरव की बात है। वही डॉ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि यह वैश्य महासभा बहुत अनोखा पहल है। जिसमें वैश्य समाज के विभिन्न उपजातियों के पूर्वजों और पुज्यनीय लोगों की जयंती या पूजा मनाई जा रही है। अतः इस पहल से वैश्य समाज में एकता और अखंडता कायम करेगी।
अहिबरन महाराज का 12 सौ वर्षों का है इतिहास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय बरनवाल ने कहा कि अहिबरन महाराज का 1200 वर्षों का इतिहास रहा है, वे उत्तर प्रदेश के बरन राज्य के महाराजा भी थे जो आज बुलंदशहर के नाम से जाना जाता है। महिला अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से वैश्य समाज की उपजातियां जो अलग-अलग हैं, उनकी नजदीकियां बढ़ती है, आज सबसे ज्यादा बंटा हुआ वर्ग है तो वो वैश्य वर्ग ही है, जिसे एक करने की पहल वैश्य महासभा कर रही है।
कोडरमा जिला कमिटी का हुआ विस्तार
कार्यक्रम में प्रदेश युवा महासचिव सूर्यदेव मोदी ने कोडरमा जिला कमिटी का विस्तार करते हुए ईश्वर देव बरनवाल को युवा प्रकोष्ठ का जिला संरक्षक मनोनीत किया। वहीं नगर युवा अध्यक्ष पंकज बर्णवाल ने झूमरी तिलैया नगर का विस्तार करते हुए रंजीत वर्णवाल और विक्की सोनी को नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया। युवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष रितेश लोहानी ने सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आपलोगों के जुड़ने से संगठन मजबूत होगा तथा आपसे आशा है कि भावी योजनाओं के क्रियान्वयन में वैश्य समाज को एक नयी दिशा प्रदान करेगें।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, आकाश वर्मा, जिला महासचिव दीपक वर्णवाल, जिला सचिव संजय बिहारी, विनोद साव, अमर गुप्ता, झूमरीतिलैया नगर अध्यक्ष पंकज वर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष नारायण साव, राम कुमार, सन्नी साहू, अंकित गुप्ता, नवीन जैन, चंदन बरनवाल आदि उपस्थित थे।