LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

शहीद संस्मरण दिवस पर बच्चों के बीच गिरिडीह पुलिस ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों की प्रतिभा देख कायल हुए पदाधिकारी, कैटेगेरी के बजाय एक समान सबों को किया पुरस्कृत

परिचर्चा में बच्चों ने पुलिस को भी अवकाश देने की कही बात

गिरिडीहः
शहीद संस्मरण दिवस पर 10 दिवसीय कार्यक्रम के आठवें दिन बुधवार को गिरिडीह पुलिस ने बच्चों के बीच कई कार्यक्रम का आयोजन किया। न्यू पुलिस लाईन में हुए कार्यक्रम में बरवाडीह पुलिस लाईन स्कूल के नौनिहालों ने हिस्सा लिया। एसपी अमित रेणु के निर्देश पर बच्चों के बीच देशभक्ति पर आधारित पेंटिग प्रतियोगिता के साथ म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में स्कूल के दर्जन भर से अधिक बच्चें शामिल हुए। सार्जेन्ट मेजर अभिनव पाठक और सार्जेन्ट कामेशवर रजक के नेत्तृव में हुए प्रतियोगिताओं में नौनिहालों की प्रतिभा ने पुलिस पदाधिकारियों का उत्साह भी बढ़ा दिया। कमोवेश, एक-एक बच्चों ने देशभक्ति के रंग में रंगकर युद्ध के मैदान में लड़ने वाले सैनिकों के खुबसूरत तस्वीर बनाई। लिहाजा, सार्जेन्ट मेजर पाठक ने प्रतियोगिता में शामिल नन्हें प्रतिभागियों को फस्र्ट, सेकेंड और तृतीय करने के बजाय सबों को एक समान पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पेटिंग प्रतियोगिता के दौरान नन्हें प्रतिभागियों को कार्ड बोर्ड और स्कैच मिलने की देर थी। फिर क्या बच्चों ने युद्ध लड़ रहे वीर सैनिकों के खुबसूरत तस्वीरों को कार्ड बोर्ड में बनाया। तो बच्चों की प्रतिभा देख पुलिस पदाधिकारी भी दंग रह गए।


इसके बाद शुरु हुआ म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता का आयोजन। इस दौरान प्रतियोगिता में इन बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर एक के बाद एक लगे कई कुर्सियों के बीच एक-दुसरे को खूब छकाया। गीत बंद होते नहीं, कि कुर्सी लपकने के लिए बच्चें दौड़ पड़ते। कमोवेश, उत्साह और उमंग के बीच गिरिडीह पुलिस के इन प्रतियोगिताओं में नन्हें बच्चों की प्रतिभा ने पुलिस पदाधिकारियों उत्साहित होने पर विवश कर दिया। इस बीच राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका पर इन बच्चों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में शामिल प्रतिभागी आरव और तानवी ने बड़े बेबाक तरीके से पुलिस की ड्यूटी को कड़ी चुनौती बताया। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने परिचर्चा में पुलिस कर्मियों को भी छुट्टी मिलने पर चर्चा किया। जप्रतियोगिता में आरव कुमार, श्रेया कुमारी, अमन कुमार, स्न्नेहा कुमारी, तानवी कुमारी, रौनक कुमार, माही कुमारी, सौरभ कुमार, प्रभात कुमार के अलावे नव्या और प्रिंस भी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons